एक्सटेंशन लेक्चरर्स का 5वां दिन, सरकार व शिक्षामंत्री को दी चेतावनी

2/17/2017 1:54:23 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आज 5वें दिन भी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आज 4 लेक्चरर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए है। लेक्चरर्स ने कहा कि जब तक सरकार और शिक्षामंत्री उनकी मांगों का लेटर जारी नहीं करते तब तक उनका धरना जारी रहेगा। वो घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते। धरने पर बैठे लेक्चरर्स का कहना है कि वो पिछले 4 दिन से धरने पर है। आज उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आज 4 लेक्चरर्स भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री झूठी घोषणाएं करते है। 

जानिए क्या हैं मांगें
लेक्चरर्स की 2 मांगे है। एक मानदेय बढ़ाना और दूसरी लेक्चरर्स को हटाया न जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री जबतक लेटर जारी नहीं करते तब तक वो इसी तरह से डटे रहेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वो इसके बाद आमरण अनशन शुरू करेंगे।