एक्सटेंशन लेक्चरर्स को मुख्यमंत्री ने वार्त्ता के लिए बुलाया सीएम निवास

3/15/2018 2:13:28 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): अपनी मांगो को लेकर अड़े एक्सटेंशन लेक्चरर्स को मुख्यमंत्री ने वार्ता के लिए सीेएम निवास बुलाया। गौरतलब है कि आज हरियाणा से सभी एक्सटेंशन लेक्चरर ने काम का बहिष्कार करते हुए छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे आज से कॉलेजों में नहीं जाएंगे। एक्सटेंशन लेक्चरर यूनियन ने फैसला किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे अपनी हड़ताल को समाप्त नहीं करेंगे। वहीं आज से 10 प्रदर्शनकारी आमरण अनशन पर बैठेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन लेक्‍चरर मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के चंडीगढ़ में आवास को घेरने के लिए जा रहे थे। पुलिस और एक्सटेंशन लेक्चरर्स के बीच काफी देर तक टकराव जारी रहा। एक्सटेंशन लेक्चरर्स देर रात तक चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर के पास धरना देकर बैठे रहे। इस दौरान जब एक्सटेंशन लेक्चरर्स अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के घेराव के लिए जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग करने के साथ ही उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पांच एक्सटेंशन लेक्चरर घायल हो गए। इन एक्सटेंशन टीचरों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए।