धरने पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स की शिक्षा मंत्री ने मानी मांगें (Pics)

2/17/2017 3:56:42 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):प्रदेश में कई दिनों से धरने पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स की शिक्षा मंत्री रामबिलास ने मांगें मान ली हैं। उन्होंने लेक्चरर्स की सैलरी को बढ़ा दिया है। शिक्षा मंत्री सिरसा में लाल हंसराज लॉ कॉलेज और सी.एम. के कॉलेज के नए भवन का उद्धघाटन करने सिरसा पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि आज से सैलरी बढ़ गई है और लेटर भी जारी कर दिया है। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि 4 माह पहले हमने ये घोषणा की थी आज वो पूरी कर दी है अब एक्सटेंशन लेक्चरर को 25000 मानदेय दिया जाएगा। रामबिलास शर्मा ने कहा कि मानदेय बढ़ने से लगभग 25 करोड़ का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जबसे घोषणा की है तबसे इनको वेतन मिलेगा। 

प्रदेश में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए जाटों को बरगला रहे है। रामबिलास शर्मा ने कहा कि इनेलो और कांग्रेस के नेता जाटों को बहकाने में लगे हुए है। रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले 2 माह में हम बम्पर नोकरियां देंगे।