फौजी की फेसबुक आईडी हैक कर दोस्त से हड़पे 30 हजार रुपए

3/6/2020 1:00:33 PM

भिवानी (वजीर) : जिले के गांव राजगढ़ निवासी एक सैनिक की फेसबुक मैसेंजर आई.डी. हैक क एक सैनिक को हजारों रुपए की चपत लगा दी। सैनिक ने घटना की शिकायत पुलिस को दी।पुलिस ने सैनिक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

राजगढ़ निवासी अजय कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर उसके गांव के फौजी की जयवीर की फेसबुक मैसेंजर आई.डी. से मैसेज आया जिसमें बताया कि उसके साथ की लड़की का इलाज होना है और अभी ब्लड के लिए पैसे जमा करवाने हैं, मैं अभी ड्यूटी पर हूं। मुझे पैसे की जरूरत है, उसका फोन स्विच आफ आ रहा था, उसने बताया कि उसकी तरफ से भी काल नहीं हो रही और कहा कि मैं 15 मिनट बाद बात करता हूं।

मैंने उसकी मुसीबत पर विश्वास करते हुए 30 हजार रुपए गूगल पे से उसके अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए। उसने 5 बजे तक पैसे वापस करने का मैसेज भेजा था। जब 1 घंटे बाद भी उसकी कॉल नहीं आई तब मैंने जयबीर फौजी के घर पर जाकर उसकी पत्नी को उसकी आई.डी. व मैसेंजर पर हमारी बातचीत दिखाई। दोपहर करीब 12 बजे जयबीर की काल आई और उसने बताया कि उसने तो ऐसे कोई मैसेज नहीं किए। 

Isha