भाजपा विधायक हरविन्द्र कल्याण का फेसबुक पेज हैक, साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज

4/13/2020 5:13:27 PM

करनाल/चंडीगढ़ (धरणी): घरौंडा से भाजपा के विधायक हरविन्द कल्याण का फेसबुक पेज, जी मेल एकाउंट हैक कर उसे डिलीट किए जाने के खबर है। हरविंदर कल्याण ने साइबर सैल क्राइम ब्रांच, एसपी करनाल, आईजी करनाल व हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव को लिखित शिकायत भी देकर अपराधी हैकरों को ढूंढ उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा रिकवरी सिस्टम के माध्यम से अपना फेसबुक एकाउंट व पेज रिकवर करने की मांग की है।

कल्याण ने लिखित शिकायत में कहा है कि उनका आधिकारिक फेस बुक पेज, जी मेल दोनों हैक कर डिलीट कर दिए गए हैं। उनका फेस बुक पेज जिस पर 25 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, 11 अप्रैल को ही अपडेट किया गया था, जिसे हैकर्स ने डिलीट कर दिया है। सोशल मीडिया फेस बुक का उपयोग विधायक होने के नाते सरकार की जन कल्याण योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में करते रहे हैं।

कल्याण का कहना है कि उनका फेसबुक एकाउंट, पेज, जी मेल एकाउंट हैक कर डिलीट करने से उन्हें भारी क्षति हुई है। कोरोना संकट के दौरान जन प्रतिनिधि होने के नाते सोशल डिस्टेंडिंग में सोशल मीडिया अत्यंत कारगर व उपयोगी साबित हो रहा था। इसके हैक होने व डिलीट होने से उन्हें भारी दिक्कत के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने साइबर क्राइम विंग व आला अधिकारियों से कहा है कि हैकर ढूंढे जाएं व उनके जो फेसबुक पेज, जी मेल दोनों हैक कर डिलीट कर दिए गए हैं, उनकी रिकवरी भी शीघ्र की जाए।

Shivam