फेसबुक पोस्ट ने हकीम की दुकान चलाने वाले को पहुंचाया थाने, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:49 AM (IST)

फतेहाबाद ( रमेश कुमार ): फतेहाबाद शहर के धर्मशाला रोड पर ताज मोहम्मद के नाम से हड्डी में जोड़ रोग विशेषज्ञ की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर फेसबुक आईडी से पाकिस्तान के पक्ष में फेसबुक पोस्ट शेयर करने का मामला सामने आया है। यह पोस्ट मुस्ताक अहमद ने अपनी फेसबुक आईडी से शेयर की है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दोपहर को डॉक्टर मुस्ताक अहमद को हिरासत में लिया, लेकिन देर शाम के उसे घर भेज दिया गया। जिसके बाद रात को इस मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता थानें में एकत्र हुए और एसएचओ को मुस्ताक अहमद के खिलाफ शिकायत दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक व्यक्ति जो कि ताज मोहम्मद के नाम से हड्डी रोग विशेषज्ञ की दुकान चलाता है। उसका नाम मुस्ताक अहमद है। उसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी से शेयर की गई है। इस व्यक्ति के द्वारा पाकिस्तान परस्त पोस्ट डाली गई। भारत देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को नीचा दिखाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के द्वारा शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।