PF न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया रोड जाम

5/24/2017 5:39:20 PM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह): पीएफ न मिलने व सैलरी न बढऩे के कारण आज यमुनानगर में सैंकड़ों कर्मचारियों ने इजेक फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन और हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया। जाम के दौरान एक बस के कंडैक्टर और कर्मचारियों के बीच हाथपाई हुई जिसे बातचीत से सुलझा लिया गया। यमुनानगर की इजेक फैक्ट्री में काम कर रहे 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों का आरोप है की फैक्ट्री मलिक कई साल से उनका शोषण कर रहा है, उन्हें एक साल से पीएफ नहीं मिला है न ही उनकी सैलरी बढ़ी है जबकि अब तो उनके पीएफ को उन्हें न देकर ठेकेदार के खाते में देने की बात कह रही है।

नाराज कर्मचारियों ने आज फैक्ट्री के बाहर इकठा होकर विरोध करते हुए एतराज जताया जब कोई फैक्टरी की तरफ से कोई भी अधिकारी उनसे बात करने मौके पर नहीं आया तो गेट के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं कर्मचारियों की नाराजगी और रोष प्रदर्शन को देखते हुए फैक्टरी मैनेजर ने कर्मचारियों को आश्वाशन दिया की किसी भी कर्मचारी के साथ इंसाफी नहीं होगी और जून के आखिर तक इसका समाधान कर दिया जायेगा तब कही जाकर कर्मचारी शांत हुए और काम पर वापिस लौटे।