शार्ट सर्किट के कारण फैक्टरी में लगी आग, लाखों रुपए का कच्चा सामान जलकर खाक

7/4/2020 8:37:20 AM

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के कुंडली औद्योगिक एरिया में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री को खाक कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कई घंटे के बाद काबू पाया गया।


बता दें कि एक तरफ कोरोना के चलते उद्योग धंधों में मंदी की मार है। वहीं दूसरी तरफ फैक्टरियों में आग लगने की खबरें व्यापारियों की चिंताएं बढ़ा रही है। सोनीपत के कुंडली औद्योगिक एरिया में भूषण नाम की एक बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में बीती देर रात भयानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। 


वहीं इस आग लगने की सूचना की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बल्गाआनंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुंडली औद्योगिक एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई है जिसमें गत्ते बनाने का काम होता है। खरखोदा राई सोनीपत और गन्नौर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है।

Edited By

Manisha rana