48 घंटे तक धू-धू कर जलती रही फैक्ट्री, कड़ी मशक्त के बाद पाया काबू, एक मजदूर अभी भी अंदर फसा
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 04:29 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्रिंटिंग पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग को 48 घंटे बाद मुश्किल से काबू किया गया। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मजदूर का कोई सुराग नहीं लगा। इस फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के परिवार ने बताया है कि फैक्ट्री में आग लगने से पहले अर्जुन से बातचीत हुई थी और अर्जुन फैक्ट्री के अंदर ही फंसा हुआ था। अब SDRF की टीम ने पहुंचकर फैक्ट्री के अंदर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री नंबर 1329 जोकि मल्टीयर नाम से है। प्रिंटिंग पैकेजिंग वाली इस फैक्टरी में 2 दिन पहले आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में लिया, सूचना मिली तो दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग को 48 घंटे बाद मुश्किल से काबू किया गया।
आग लगने से पहले परिजनों से हुई थी बात
वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर के फंसे होने की बात कही जा रही है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा अर्जुन पिछले 8 साल से इस फैक्टरी में काम करता था। फैक्ट्री में आग लगने से पहले उसने परिवार से बात की थी कि वो फैक्ट्री में है। वह शादीशुदा है और उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की शिकायत के बाद SDRF की टीम को बुलाया गया है।
तलाश जारी है- ASI
SDRF टीम के इंचार्ज ASI गुरदीप ने बताया कि एक लापता शख्स की तलाश के लिए टीम सोनीपत बुलाई गई है। फैक्ट्री में आग बुझा दी गई है और लापता युवत की तलाश की जा रही है। फिलहाल फैक्ट्री में अंधेरा होने के कारण परेशानी आ रही है, लेकिन सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)