फर्जी बर्थ सर्टीफिकेट पर 20 साल तक की नहरी विभाग में नौकरी, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 09:08 AM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): नहरी विभाग में फर्जी बर्थ सर्टीफिकेट के जरिए पिता के स्थान पर नौकरी करने गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी चंद्रभान उर्फ चम्पी को धारूहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ता बलवंत सिंह ने बताया कि गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी महेन्द्र सिंह ने 1 जून 2018 को धारूहेड़ा पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके गांव का चंद्रभान नहरी विभाग रेवाड़ी में लालपुरा डवाना स्थित नहर पर मैकेनिकल विभाग में अपने पिता की मौत के बाद उसके स्थान पर नौकरी लगा हुआ है।

आरोप था कि चंद्रभान ने नौकरी लगते समय अपनी उम्र का गलत प्रमाण पत्र दिया है। जांचकत्र्ता ने बताया कि उसके जन्म प्रमाण पत्र की जांच की गई तो पाया कि उसकी असली उम्र 8 जुलाई 1957 है, जबकि उसने विभाग में अपनी उम्र 8 जुलाई 1962 दर्ज करवाई हुई है। आरोपी ने इसी प्रमाण पत्र के जरिए 20 साल तक नौकरी की। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static