मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने फर्जी कॉल सैंटर का किया भंडाफोड़, अमरीका के लोगों से करते थे फर्जीवाड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 10:49 AM (IST)

गुडग़ांव : गुरुग्राम में फर्जी कॉल सैन्टर का मुख्यमंत्री उडऩदस्ते गुरुग्राम की पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जैनरेट करवाकर पोपअप के माध्यम से अमरीका के नागरिकों से धोखाधडी कर गिफ्ट कार्ड व बी.टी.सी. के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते थे। आरोपियों द्वारा इस फर्जीवाड़े में प्रयोग किए जा रहे एक लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क, 5 मोबाइल फोन व कॉल सैंटर के कर्मचारियों द्वारा कॉल करने में प्रयोग की जाने वाली स्क्रिप्ट के 4 पेज टीम ने बरामद किए हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम की टीम को सूत्रों से सूचना मिली कि डी.एल.एफ. कॉर्पोरेट ग्रीन्स, सैक्टर 74ए, गुरुग्राम के टावर नंबर 1 की चौथी मंजिल पर ऑफिस नंबर 406 में फर्जी कॉल सैंटर चल रहा है। उन्होंने जानकारी उच्चाधिकारियों को दी व साइबर थाना गुरुग्राम की एक सयुक्त रेडिंग टीम गठित की। जब टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो पाया कि वहां पर 12 लड़के व 4 लडकियां अग्रेजी भाषा में हैडफोन लगाकर बात कर रहे थे तथा सभी के सामने कम्प्यूटर सिस्टम रखे हुए थे जिनकी पुलिस टीम ने फोटो व वीडियों बनाई। जब वहा मौजूद लोगों से कॉल सैन्टर संबंधित जरूरी कागजात, कम्पनी रजिस्ट्रेशन सर्र्टीफिकेट, लाइसैंस आदि जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही कोई कागजात पेश किए। 

टीम ने गुरजंट सिंह, सलमान शेख, मनप्रीत सिंह टीम लीडर सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया। कॉल सैंटर के मालिक शेरी मान उर्फ राणा वासी दिल्ली, साजन वासी पंजाब, साहिल बक्शी वासी दिल्ली व इन्बोल्ड काल वैंडर विराज वासी दिल्ली उस समय कॉल सैंटर पर हाजिर नहीं मिले। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व 3 आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static