गुड़गांव पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सीबीआई अधिकारी
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:15 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नादिया पश्चिम बंगाल के रहने वाले बापी दास के रूप में हुई है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने ठगी की राशि में से 45 लाख रुपए बापी के खाते में आए थे। यह आरोपी बापी ने एक लाख रुपए में अपने एक साथी को बेचा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पर साइबर ठगी के तीन मामले मुंबई में भी दर्ज हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसके पास एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा कि उसके खिलाफ काफी शिकायतें मुंबई अंधेरी में दर्ज हैं। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए कथित पुलिस अधिकारी ने उससे बात की और कहा कि उस पर मनी लॉंड्रिंग का आरोप है और उसकी बात कथित सीबीआई अधिकारी से कराई। कथित सीबीआई अधिकारी ने उसके बैंक खाते चैक करने की बात कही और उसे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उसके बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब तक पुलिस इस मामले में 64 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।