तहसील क्लर्क बनकर 43 हजार ठगे, शौचालय के रुपये अकाउंट में डलवाने का दिया प्रलोभन

2/12/2023 10:49:45 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम ईस्ट क्षेत्र में तहसील क्लर्क बनकर एक व्यक्ति से 42 हजार 800 रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने सरकारी योजना के तहत शौचालय के लिए आवेदन किया था। इसी की राशि अकाउंट में डलवाने के नाम पर ठगी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सोहना के नहर कॉलोनी में रहने वाले चंद्रपाल ने घर पर शौचालय बनाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। पुलिस को दी शिकायत में चंद्रपाल ने कहा कि उन्हें 30 जनवरी को कथित तहसील क्लर्क राजू का फोन आया। जिसमें उसने चंद्रपाल से कहा कि उसका आवेदन मंजूर कर लिया गया है। योजना का लाभ देने के लिए राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जानी है। ऐसे में उससे फोन पे यूपीआई की जानकारी ले ली गई। जिसके बाद चंद्रपाल के बैंक खाते से लगातार कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 42 हजार 800 रुपए निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज लिया और छानबीन कर रही है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi