धारूहेड़ा में नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली घी बरामद

7/1/2022 9:59:18 AM

रेवाड़ी: धारूहेड़ा सी.आई.ए. टीम ने बृहस्पतिवार को पतंजलि और दूसरी ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाए जा रहे नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार पतंजलि के प्रतिनिधि ने एडवोकेट सीरत मीर के साथ रेवाड़ी के एस.पी. राजेश कुमार को शिकायत दर्ज करवाई थी कि धारूहेड़ा स्थित एक फैक्टरी में पतंजलि घी के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एस.पी. ने धारूहेड़ा सी.आई.ए. प्रभारी अजय कुमार को कार्रवाई करने के आदेश दिए।

प्रभारी ने तुरंत एक टीम को फैक्टरी में जांच हेतु भेजा। टीम को जांच के बाद एक गोदाम से भारी मात्रा में पतंजलि, नोवा, अमूल और मिल्कफूड कंपनियों के नकली घी के टीन मिले। जिस गोदाम में घी के टीन मिले हैं, वहां से टीम को पैकिंग का सामान, नकली पैकेज व नकली बार कोड भी मिले हैं। सभी सामान को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। फैक्टरी मालिक का नाम कालू सोनी बताया गया है। सी.आई.ए. प्रभारी अजय कुमार ने रेड की पुष्टि तो की है, परंतु अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है।

 

Content Writer

Isha