फेक IPS अधिकारी का भंडाफोड़,खुद को DCP बताकर किया कॉल... इस तरह से पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:28 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद जिले की पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस (IPS) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को आईपीएस बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। इसके अलावा उसने खुद को साउथ दिल्ली का डीसीपी (DCP) सुरेन्द्र चौधरी बताकर पायलट गाड़ी की मांग की, जिसके बाद पुलिस को उसके ऊपर शक हुआ।

इसके बाद दिल्ली पुलिस की मदद लेकर जांच की गई, जिससे आरोपी का की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम गौरव शर्मा है, जो नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम करता है।


इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया पल्ला थाना एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें फरीदाबाद सेंट्रल डीसीपी उषा की कॉल आई। कॉल पर डीसीपी उषा ने बताया कि डीसीपी सुरेंद्र चौधरी फरीदाबाद आ रहे हैं।

साथ ही उन्होंने डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद की डीसीपी उषा ने उन्हें एक मोबाइल नंबर देकर बात करने के लिए कहा। जानकारी के मुताबिक, जब एसएचओ उस नंबर पर कॉल किया, तो आरोपी गौरव ने खुद को साउथ दिल्ली का डीसीपी सुरेंद्र चौधरी बताते हुए पुलिस पायलट गाड़ी की मांग की। इस दौरान एसएचओ को शक हुआ और उन्होंने कॉल पर बात करने वाले शख्स को मिलने के लिए बुलाया।


पुलिस के अनुसार, आरोपी गौरव शर्मा को फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर से रिसीव किया गया, जिसके बाद उससे पूछा गया कि आपको कहां जाना है, तो थोड़ा आगे जाकर आरोपी गौरव शर्मा ने कहा कि उसे कहीं नहीं जाना उसे वापस नोएडा छोड़ दिया जाए। ऐसे में पर एसएचओ रणधीर सिंह को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के जैतपुर थाना इंचार्ज से संपर्क किया।


एसएचओ को जानकारी मिली कि साउथ दिल्ली के डीसीपी काफी समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद एसएचओ का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने आरोपी गौरव शर्मा को हिरासत में लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static