फर्जी लोन देने वाली कम्पनी का भंडाफोड़, शक के आधार पर 8 लोग हिरासत में

4/9/2017 4:17:45 PM

बिलासपुर (पंकेस):जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिलासपुर में लोन देने वाली एक कम्पनी के मालिक निर्मल व उसके कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को जांच के लिए हिरासत में लिया है। पूनम तारनवाला, जटेहड़ी की पुष्पा, परमजीत, संतोष, अजविंद्र कौर, राजकुमारी, गोल्डी, सीमा, अनीता, रामपाल मारवा कला, रामपाल, रामनाथ, पूनम बक्शी बिलासपुर, वीना गर्ग, परमजीत कौर, ऊषा रानी आदि ने बताया कि बिलासपुर की गुलशन कालोनी में पंजाब के निर्मल सिंह ने सिद्धू एंड कम्पनी के नाम से एक कार्यालय खोलकर गांवों में अपना नैटवर्क चलाया व महिलाओं के ग्रुप बनाकर कमीज सिलाई का कार्य करवाने के लिए महिलाओं के ग्रुप बना रहा था। इसके कर्मचारी गांवों में महिलाओं को बताते थे कि ग्रुप की प्रधान को 10 हजार रुपए व वर्कर को 8 हजार रुपए महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। कुछ दिन से उक्त कम्पनी के मैनेजर ने विकास ट्रेडर्स के नाम से एक नई कम्पनी बनाई व महिलाओं को अपने कर्मचारियों के माध्यम से लोन देने के नाम पर प्रति महिला 1 हजार रुपए ले लिए। उपरोक्त महिलाओं का आरोप है कि कम्पनी मालिक ने उनसे रुपए हड़प लिए न ही उन्हें लोन मिला।  

क्या कहना है कम्पनी मालिक का
इस बारे कम्पनी मालिक निर्मल सिंह का कहना है कि हम मेन कार्य तो सिलाई का करते हैं, अब हमने महिलाओं को रोजगार के लिए लोन देने के लिए एक कम्पनी बनाई। अभी 2 ही दिन से हमने लोन के लिए फार्म भरे हैं। लोन के लिए फाइल खर्च, पैन कार्ड खर्च व कागजों के लिए हमने रुपए लिए हैं। अभी हमने सोमवार से लोन देना शुरू करना था पता नहीं पुलिस उन्हें क्यों उठा लाई। उनका पूरा रिकार्ड सही है। उन्होंने करीब 500 फार्म भरे हैं। उन्होंने करीब 125 लोगों को लोन देना था।