5.14 लाख के नकली नोट बरामद, युवक को 500, 200 व 100 रुपए की जाली करंसी के साथ पकड़ा

3/23/2022 10:19:20 AM

हिसार : एस.टी.एफ. ने सोमवार रात को अर्बन एस्टेट में राजस्थान के जिले हनुमानगढ़ के गांव किकरालिया के मुकेश को काबू कर 5 लाख 14 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकेश, चाहरवाला निवासी रवि, सातरोड वासी अजय और राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस को रिमांड के दौरान बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ करनी है और प्रिंटर व अन्य सामान बरामद करना है। 

एस.टी.एफ. प्रभारी इंस्पैक्टर विजेंद्र सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि राजस्थान से एक युवक नकली नोट लेकर आ रहा है। इस पर टीम ने अर्बन एस्टेट एरिया में नाकेबंदी कर दी। रात को एक युवक राजस्थान के नंबर वाली कार में आया।  पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी रुकवाकर तलाशी ली तो अंदर से 500, 200 और 100- 100 रुपए की गड्डी मिलीं। नकदी गिनी तो 5 लाख 14 हजार 400 रुपए मिले। पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि उसने चाहरवाला निवासी रवि, सातरोड निवासी अजय और राहुल की मदद से भादरा में ये नकली नोट तैयार किए हैं। वह यहां के बाजार में नशीले पदार्थ खरीदकर ये नकली नोट चलाना चाहता था। 

बाद में नशा बेचकर असली नोट मिल जाते। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि भादरा के एक स्टूडियों के अंदर प्रिंटर की मदद से ये नकली नोट छापे हैं। अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी सिकंदर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसका 2 दिन का रिमांड मिला है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha