नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

1/18/2021 8:34:41 AM

करनाल : गांव कैलाश निवासी एक व्यक्ति से पी.डब्ल्यू.डी. विभाग में क्लर्क लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। गांव कैलाश निवासी अरूण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास कुछ दिन पहले कमल निवासी गांव संगोही का फोन आया और कहा कि पी.डब्ल्यू.डी.  में क्लर्क की पोस्ट निकली हुई है। वह यह नौकरी उसे दिला सकता है। अधिकारी उसके सम्पर्क में हैं। बेरोजगार होने के कारण वह उसकी बातों में आ गया। 

उसके बाद मैंने ब्याज पर पैसे उठाकर 9 सितम्बर 2019 को 3 लाख रुपए उसके खाते में डलवा दिए और 1 लाख रुपए कैश दे दिए। उसके एक माह बाद 1 लाख रुपए की जिसे मैंने देने से मना कर दिया। कमल  ने उसे पैसे व नौकरी दोनों खत्म होने की धमकी देकर दबाव बनाया और मजबूरी ने एक लाख रुपए और ब्याज पर लाकर उसे दिए। उसके कुछ दिन बाद कमल सैनी ने कॉल लैटर उसे दिखाया और कहने लगा की तेरी ज्वाइनिंग 15 दिन के अंदर हो जाएगी। जो कि अब तक नहीं हुई। जब भी उससे पैसे मांगते हैं तो वह कहता है जब आएंगे तब दे दूंगा और ज्यादा परेशान किया। आरोपी ने कुल 5 लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Manisha rana