सोशल मीडिया पर पॉयलेट बता युवती से ठगी करने वाला काबू

8/3/2022 8:02:41 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया पर पायलेट बताकर युवती से ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके साथ एक लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


साइबर थाना ईस्ट में दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपने आपको पायलेट बता उसके साथ पहले दोस्ती की। फिर धोखाधड़ी कर उससे एक लाख दो हजार 768 रुपए ऑनलाइन ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने आरोपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह अब तक 150 लड़कियों को सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी का शिकार बना चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सिम कार्ड, डेबिट कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi