जांच के नाम पर इराकी महिला को ठग गए कथित पुलिसकर्मी

5/29/2022 7:58:27 AM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सदर थाना क्षेत्र में लग्जरी कार से आए कथित पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर एक इराकी महिला को ठग लिया। महिला यहां मेदांता अस्पताल में इंटरप्रेटर है। आरोपी उससे तीन लाख रुपये कीमत के डालर व दीनार के अलावा पासपोर्ट छीनकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लिए गए हैं।

 

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में इराकी महिला ने बताया कि वह यहां मेदांता अस्पताल में इंटरप्रेटर(द्विभाषीय) का काम करता है। उसके पास एक गाड़ी में सवार होकर चार युवक आए। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और उससे जांच के लिए पासपोर्ट व कागजात मांगे। जिस पर उसने अपना पर्स उनके हवाले कर दिया, जिसमें पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज के अलावा डालर व दीनार भी थे। आरोपी उसे उलझाकर पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में पासपोर्ट, अन्य कागजात के अलावा डाॅलर व दीनार थे, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत तीन लाख रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Pawan Kumar Sethi