कैंसर पीड़ितों की फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर लिया 98 लाख का क्लेम, 2 पर केस दर्ज

3/23/2020 10:37:57 AM

जींद : कैंसर पीड़ितों का 2 लोगों ने पहले बीमा करवाया। फिर रोहतक पी.जी.आई. के कर्मियों से मिलीभगत कर मौत अन्य वजह से होने की रिपोर्ट तैयार करवाकर बीमा कम्पनी से 98 लाख रुपए क्लेम ले लिया। इस मामले में डी.एस.पी. के आदेश पर अलेवा पुलिस ने बीमा कम्पनी के एजैंट कैथल जिले के गांव किठाना निवासी मनोज व नरवाना के हरीनगर निवासी सलीम को नामजद कर कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार डी.एस.पी. हैड क्वार्टर पुष्पा खत्री को अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों शिकायत भेजी थी। शिकायत में बताया कि गांव मांडी के कृष्ण व गांव थुआ के बलबीर जो कि कैंसर पीड़ित थे। परिजनों को सहायता दिलाने के नाम पर मनोज व सलीम ने बीमा करवा दिया। फरवरी 2015 में बलबीर सिंह की मौत हो गई जबकि 8 सितम्बर 2015 को कृष्ण की मौत हो गई।

उक्त दोनों का पोस्टमार्टम पी.जी.आई. रोहतक में करवाया गया। यहां कर्मचारियों से मिलीभगत करके मौत की वजह कैंसर न होना बताकर हार्ट अटैक आदि कारण बताए गए। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बीमा कम्पनी से 98 लाख रुपए का क्लेम लिया गया।

Isha