यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने के नाम पर 80 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम मानेसर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस में एक युवक ने 28 फरवरी को शिकायत दी थी कि किसी ने फर्जी प्रोफेसर बनकर उसके पास कॉल की। वहीं उसे विश्वास में लेते हुए बताया गया कि वह उसे हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी पर लगवा देगा। इसके बदले में उसे 80 हजार रुपए देने होंगे। युवक ने उनके दिए अकांउट पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने इस केस में एक आरोपी को गुडग़ांव से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (44 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की पूछताछ में सामने आया कि इस केस में ठगी गई राशि में से 45 हजार रुपए की राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी वह खाता आरोपी विनोद का था। विनोद ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था।