फिल्म की तर्ज पर कराते थे नकली भर्ती, पुलिस ने किया बड़े गिरोह का भंडाफोड़, खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:47 PM (IST)

भिवानी : आज के समय में युवा नौकरी की चाह में फ्रॉड वैबसाईटों पर आकर्षक नौकरी देखकर उनके जाल में फंस जाते है, जबकि ये फ्रॉड होता है। ऐसा ही एक मामला अभिनेता अक्षय कुमार की मशहूर हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करने वाले गिरोह के रूप में देखने को मिला। ये लोग युवाओं को फर्जी वैबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरवाकर, पेपर लेकर, इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे ठगी करवाते थे। इसी प्रकार के एक गिरोह को भिवानी पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को सामान सहित गिरफ्तार किया है।

भिवानी साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से एक लाख 57 हजार रूपये नगद, इनके खातों में एक लाख 21 हजार रूपयों को फ्रीज करने के साथ दो चांदी के सिक्के व दो अंगुठियां, कंप्यूटर, 13 मोबाईल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 43 रजिस्टर, 8 पैमेंट स्लिप व अन्य दफ्तर का सामान बरामद किया है। ये लोग शगुन ग्रामीण हैल्थ एंड फैमिली काउंसिल के नाम से अपने आप को सरकारी विभाग बताकर ना केवल फर्जी तरीके से पैसे लेकर युवाओं की नियुक्ति करते थे। बल्कि इन युवाओं से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर हरियाणा के ग्रामीण इलाकों से योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर दो से तीन हजार रूपये ठगी करवाने का कार्य करते थे। 

PunjabKesari

प्रति कैंडिडेट लेते थे 4 लाख रूपये

हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर इस क्रम में 25 के लगभग युवाओं को एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाईजर, एमपीएस आदि पदों पर तैनाती के लिए नवंबर-2024 में वैबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरवाएं। इनके हिसार के एक निजी कॉलेज में एग्जाम दिलवाकर, इंटरव्यू देकर इन्हे नियुक्त किया गया। 960 के लगभग युवाओं ने ये फॉर्म भरे तथा 500 युवाओं ने पेपर दिए, जिसमें 25 युवाओं को इन्होंने नौकरी दी तथा अपने दलालों के माध्यम से इन 25 युवाओं से दो से चार लाख रूपये की प्रति कैंडिडेट ठगी भी की।

ग्रामीण एरिया के लोगों को बनाते थे शिकार

इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ये लोग अपने भर्ती किए गए युवाओं से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लडकी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से भरवाते थे, इसके लिए उन्होंने भिवानी, जींद व यमुनानगर में अपने कार्यालय भी खोले हुए थे। इन्ही युवाओं में से तैनात एक युवा भिवानी जिला के गांव जाटु लोहारी निवासी नीरज जब ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म भरवा रहे थे, तब उन्हे लोगों से बातचीत के दौरान आभास हुआ कि कही वे जिस संस्था में काम कर रहे है, वह फर्जी तो नहीं, जब उसने अपने उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हे उच्च अधिकारियों से मिलने नहीं दिया गया तथा उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट की। इस मामले में गिरोह का मुख्य सरगना गांव बड़ेसरा निवासी बलजीत व रीतू, सरसाना निवासी संजय, चंडीगढ़ निवासी गुलशन, जींद निवासी बल्कार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static