किसानों ने सरकार पर लगाए मजाक के आरोप, फसल बीमा योजना के तहत मिले 10 रुपये (VIDEO)

4/5/2019 5:28:53 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): किसानों के लिए फसल बीमा योजना का दम भरने वाली बीजेपी सरकार की सरेआम पोल उस वक्त खुली जब खराब फसल की 10 रुपये की बीमा क्लेम राशि किसानों के नाम आई। मामला सिरसा के गांव रोहिडांवाली का है जहां के किसानों की 2017-2018 की रबी की ख़राब हुई थी जिसके लिए सरकार ने किसानों को मुआवजे के लिए केवल 10 रुपये मिले है। जबकि किसानों से बिमा क्लेम के लिए 3000 रुपये बैंक में जमा करवाएं गए है। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार ने 10 रुपये का मुआवजा देकर किसानो के साथ भद्दा मजाक किया है।



जिसके लिए किसानों ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। किसानों ने कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल को ज्ञापन सहित 10 रुपये सौंपे लेकिन कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल ने किसानो के 10 रुपये नहीं कबूल किए। किसानो ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की तो वे सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे।

 

kamal