बेटे के साथ हुए विवाद का उलाहना देने गए परिवार पर हमला, 18 लोगों पर मामला दर्ज (VIDEO)

6/4/2023 11:35:47 AM

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव लहराड़ा में बेटे के साथ हुए विवाद का उलाहना देने गए परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया गया। हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन अन्य को भी चोट लगी है। आरोप है कि बेटे के संग हुए झगड़े के बाद पीड़ित दूसरे पक्ष के घर उलाहना देने गया था। पीड़ित पक्ष ने 18 लोगों पर हमला करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक गांव लहराड़ा निवासी रमेश ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे पंकज का 24 मई को गांव के राजेंद्र के बेटे सन्नी उर्फ सुनील से झगड़ा हो गया था। वह 26 मई को सुनील के घर पर उलाहना देने गए थे। इस दौरान सुनील के घर के पास पहुंचे तो उसके परिवार के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। सुनील की पत्नी और मां ने रमेश की पत्नी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। वह हालात को देखकर वहां से वापस आने लगे। इसी दौरान सुनील ने रमेश के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं सतीश कुमार कुल्हाड़ी लेकर उनके घर पर पहुंच गया। उसके साथ सुनील कुमार, मोहित, अजय, दीपक, विशाल, सुमित, बिरजू, बिरजू कुमार, प्रवीण, सोनू, अशोक, प्रकाश, ज्योति, गीता, संतरो, इंद्रो व साहिल समेत 18 लोग उनके घर में घुस गए। उन्होंने पंकज की पिटाई कर दी। उसको बचाने का प्रयास करने पर अन्य लोगों पर हमला कर दिया। 

फिलहाल मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई तरुण कुमार ने कहा कि गांव के रहने वाले रमेश नाम के एक शख्स ने हमें शिकायत दी थी कि उनके परिवार के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट की है और इस मामले में हमने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana