मशहूर हरियाणवी सिंगर का Insta अकाउंट बैन, 7.61 लाख फॉलोअर्स थे...10 गाने पहले ही हो चुके बैन

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है। अकाउंट बैन होने पर सिंगर मासूम शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई है। सिंगर मासूम शर्मा ने एक अन्य अकाउंट से पोस्ट डाल कर अपना दर्द बंया किया है। जिसमें मासूम शर्मा ने लिखा, राम राम दोस्तों, पहले मेरे गाने बैन, फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम पेज को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है।हो सकता है, जिस अकाउंट से मैं पोस्ट कर रहा हूं, ये भी सुबह तक ना मिले। मेरे साथ गलत हो रहा है।

famous haryanvi singer insta account banned

आप मेरी ताकत हो, आप मेरे साथ यूं ही खड़े रहना। मासूम शर्मा ने कहा कि यह घटिया हरकत है। सरकार में उच्च पद पर बैठा बंदा ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से बनाए इस अकाउंट में उनके साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

 

बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मासूम शर्मा के 10 गाने बैन कर दिए थे। इसी साल 22 मार्च को पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से लाइव कॉन्सर्ट के दौरान माइक छीन लिया था। हरियाणा के ही गुरुग्राम में हुए इस शो को बीच में ही बंद करवा दिया गया था।
 


इंस्टाग्राम पर सिंगर मासूम शर्मा के 2 अकाउंट हैं। उनके पर्सनल नाम से बने अकाउंट पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं गानों की वीडियो प्रमोशन के लिए उन्होंने मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से अलग अकाउंट बनाया था। इस पर उनके 7.61 लाख फॉलोअर्स हैं। जब उनकी टीम ने इसे खोलने की कोशिश की तो उसमें लिखा आया कि यह पेज उपलब्ध नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static