यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, हरियाणा के इन जिलों में बढ़ा बसों का किराया, जानें वजह

3/26/2022 8:34:33 PM

जींद (अनिल) : बस स्टैंड शिफ्टिंग के साथ ही रोडवेज अधिकारियों ने अब विभिन्न रूटों पर किराया बढ़ा दिया है। इसके लिए रोडवेज अधिकारी विभिन्न रूटों पर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के अनुसार हिसार, भिवानी, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, दिल्ली का 3 से 4 रुपये बढ़ाया गया वहीं पानीपत, गोहाना का किराया कम किया है। अब जींद से कैथल का 69 रुपये, भिवानी का 89 रुपये, हिसार का 92 रुपये, चंडीगढ़ का 239 रुपये किराया देना होगा। नए बस अड्डे से संचालित बसों पर लागू पिंडारा के पास नया बस अड्डा शुरू होने से शहर वासियों को जाम से राहत तो मिलेगी लेकिन यात्रियों पर किराए की मार पड़ेगी। बता दें कि पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे के बीच करीब चार किलोमीटर का फासला है। इसलिए रोडवेज द्वारा किराए में फेरबदल करते हुए कई रूटों का किराया बढ़ाया है तो कुछ रूटों का किराया कम किया गया है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 



 

Content Writer

Manisha rana