शादी में टेंट वाले ने दिया धोखा, नहीं लगाया टेंट, 2.30 लाख लेकर फरार

2/23/2017 4:37:38 PM

फरीदाबाद (सूरजमल):सूरजकुंड पर्यटनस्थल के होटल राजहंस में आयोजित होने वाले शादी समारोह में डेकोरेशन करने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एनआईटी निवासी एक व्यक्ति से दो लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद आरोपी फरार हो गए। परेशान होकर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दे दी। थाना सूरजकुंड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एनएच दो निवासी नवलजीत ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन की शादी 15 जनवरी 2017 को होना तय हुई थी। इसके लिए उन्होंने राजहंस होटल को बुक कर दिया। होटल की डेकोरेशन व टेंट के लिए उन्होंने मनीष नामक युवक को दिसंबर 2016 में साढ़े 3 लाख रुपए में ठेका दिया था। उन्होंने उसे 2 लाख 30 हजार रुपए एडवांस दे दिए, लेकिन उसने उन्हें रसीद नहीं दी। इस बारे में उन्होंने कई बार उससे रसीद देने के लिए कहा, मगर वह टालमटोल करता रहा।

इसके बाद मनीष ने अपने सहयोगी यश कपूर व निशावद कपूर से मुलाकात कराई। उन्होंने तीनों से रसीद देने की बात कही, लेकिन वे भी गोलमोल कर गए। इसके बाद 14 जनवरी को उन्होंने मनीष को फोन कर बताया कि शादी अगले दिन है, लेकिन अभी टेंट लगाने व डेकोरेशन का काम शुरू नहीं हुआ है। मनीष ने उन्हें आश्वासन दिया कि समय पर सभी काम हो जाएंगे। 15 जनवरी को सुबह छह बजे जब वे होटल पहुंचे तो मौके पर कुछ नहीं था। इसके बाद उन्होंने किसी और को बुलाकर तुरंत टेंट लगाने व डेकोरेशन करने के लिए कहा। उनकी बहन की बारात सुबह साढ़े नौ बजे आ गई जबकि तैयारी पूरी नहीं थी।उन्हें व उनके परिजनों को उनके सामने शर्मसार होना पड़ा। इसके बाद इस मामले की शिकायत सूरजकुंड थाने में दी।