कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी गेहूं पुलिस ने किया बरामद

1/17/2017 9:20:22 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): कालाबाजारी के लिए गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में सरकारी गेहूं पुलिस ने बरामद किया है। मामला बल्लभगढ़ शहर का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी डिपार्टमेंट के खतरों से प्लास्टिक के कट्टे में भरे जा रहे गेहूं पर छापा मारकर पकड़ लिया, लेकिन गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि यह गेहूं कहां से आया और इसे कहां पर ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ शहर की अग्रसेन पुलिस चौकी का है, जहां पुलिस अधिकारी पिकअप गाड़ी में भरे गेहूं को नीचे उतरवाकर उसकी जांच कर रहे हैं। दरअसल आज शाम अग्रसेन चौकी इंचार्ज सतनारायण को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में भरे सरकारी गेहू को कुछ लोग प्लास्टिक के सफेद कट्टो मैं भर रहे हैं। यह गेहूं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के हिस्से का है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी टीम के साथ वहां छापेमारी की। पुलिस को देख कर आरोपी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अनीता द्विवेदी कथा भाग सिंह को मौके पर बुलवा लिया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भी इस गेंहू की पुष्टि सरकारी गेहूं के रुप में की। विभाग के इंस्पेक्टर अनीता द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कालाबाजारी करने का केस दर्ज कर लिया है। अनीता कि माने तो पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी कि सरकारी गेंहू पकड़ा गया है।