फरीदाबाद: शनिवार को 252 लोगों ने दी कोरोना के संक्रमण को मात, 174 नए मामले सामने आए

8/1/2020 6:09:53 PM

फरीदाबाद (सूरजमल): जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 85.5 फीसद हो गई है, जबकि एक सप्ताह पहले 77.6 फीसद थी। शनिवार को 252 लोगों ने कोरोना के संक्रमण को मात दी। वहीं कोरोना के 174 नए मामलों की पुष्टि हुई और दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जवाहर कॉलोनी में रहने वाले 73 वर्षीय और एनआइटी पांच रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। इन्हें कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियां थी।

कोरोना के नए मामले जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर-16, 23, 19, 15, 55 और तीन से आए हैं। जिले में कोरोना के 1149 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 269 मरीजों को अस्पतालों में और 880 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती 46 कोरोना के मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें से छह आइसीयू में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि अब तक कोरोना से 8829 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7547 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 50 दिन से अधिक हो गई है। अभी तक 79052 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 325 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Shivam