Faridabad Crime: अपराध शाखा की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में असलहा बरामद, दो आरोपी अरेस्ट
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_53_051945770gg.jpg)
फरीदाबाद (अनिल राठी): अपराध शाखा ने बीते दिन डबुआ कालोनी इंडस्ट्रीज एरिया गाजीपुर नियर केला गोदाम से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि डबुआ कालोनी इंडस्ट्रीज एरिया गाजीपुर नियर केला गोदाम फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा हैं। इस सूचना पर अपराध शाखा सेक्टर 56 इंचार्ज नरेश ने अपनी टीम SI सत्यवान HC जगदीश, उदयवीर और सिपाही रिंकू, नसीब, तिलक, मितेश के साथ सूचना के अनुसार अपराध शाखा टीम ने मौके पर रेड की। वर्कशाप के अन्दर दो व्यक्ति को अवैध हथियार के निर्माण करते हुए काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज कुमार और सौरभ के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
ये हथियार किए बरामद
अपराध शाखा की टीम ने मौके से देसी पिस्तौल -4, देसी पिस्टल -3, पिस्टल स्लाईड तैयार -14, पिस्टल स्लाईड अधूरी -13, स्लाईड पिस्टल मैटेरियल -12, ग्रिप पिस्टल मैटेरियल -11, तैयार सुधा ग्रिप पिस्टल- 2, कटर ब्लेड -3, बैरल सैम्पल -1, बीट -20, ग्राइंडर मशीन -1, कटर मशीन -1, वैल्डिंग मशीन -1, लोहा रेती - 3, लोहा चाबी - 6, लोहा प्लाश-1, खराद मशीन -2, ड्रिल मशीन -1 बरामद किए।
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि अपराध शाखा ने अवैध हथियार बनाने वाले गोदाम पर रेड डाली है। वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)