Faridabad Crime: लड़की को अगवा कर गाड़ी में किया रेप, पुलिस ने दो लड़कों को किया अरेस्ट
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 08:15 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के तिगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 15 साल की लड़की को दो लड़कों ने अगवा किया और गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लड़कों ने गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए बल्लभगढ़ डीसीपी राजकुमार ने बताया कि तिगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की को स्कूल जाते समय 2 लड़कों ने गाड़ी से उठा लिया और उसके साथ गाड़ी में रेप की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच करते हुए गाड़ी को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने मात्र कुछ घंटे की कार्रवाई के बाद ही आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)