हरियाणा की इस जिले की सड़कों पर नहीं दिखेगा ट्रैफिक, एक साथ चला सकेंगे 50,000 गाड़ियां...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:18 AM (IST)
फरीदाबाद: फरीदाबाद में बल्लभगढ़- सोहना रोड पर लगने वाले जाम से यात्रियों को अब राहत मिलने वाली है। इस रोड पर 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भी भेज दिया गया है। आने वाले 3 दिनों में सरकार की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरु कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी नियुक्त करके इसकी DPR भी तैयार की जाएगी।
एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की जिम्मेदारी गुरुग्राम PWD को दी गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, इस फ्लाईओवर के बन जाने से 50 हजार यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पिछले कुछ सालों में बल्लभगढ़- सोहना रोड पर 12 नई कॉलोनियां विकसित हुई हैं। इस अलावा इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन भी ज्यादा देखने को मिलता है। जिसकी वजह से सुबह शाम यहां पर लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में लोगों को 5 मिनट की दूरी तय करने में 1 घंटे का समय लग जाता है। फ्लाईओवर बन जाने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक समस्या कम हो जाएगी।
गुरुग्राम PWD विभाग की तरफ से बल्लभगढ़- सोहना सड़क पर टोल वसूला जाता है। बता दें कि पहले एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की जिम्मेदारी फरीदाबाद PWD को सौंपी गई थी, लेकिन टोल होने के कारण अब इसका काम गुरुग्राम के अधिकारियों को दिया गया है। बल्लभगढ़- सोहना रोड 30 किलोमीटर लंबी है। सड़क पर पिलर और गर्डर खड़े करके फ्लाईओवर ऊपर से निकाला जाएगा। यह फ्लाईओवर रेड लाइट फ्री होगा। जिसकी वजह से वाहन चालकों को कहीं रुकना नहीं पड़ेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा।
फ्लाईओवर बन जाने के बाद इसके नीचे से 19 मीटर की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। DND और KMP की तर्ज पर सड़क के दोनों ओर ग्रिल लगाई जाएगी। इसे लेकर गुरुग्राम PWD विभाग के अधिकारी चरणजीत राणा ने कहा कि, सर्वे के आधार पर DPR तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त की जाएगी और सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।