सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी 85 झुग्गियों पर चला पीला पंजा

7/3/2018 4:52:16 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी करीब 85 झुग्गियों को जिला प्रशासन ने आज तोड़ दिया है। जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद यह कार्यवाही की गई। जिला उपायुक्त ने नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस दल बल के साथ जमीन को खाली कराने के लिए भेजा था। 

नायब तहसीलदार ने बताया कि बल्लभगढ़ में गुड़गांव कैनाल के साथ सात करीब 85 ऐसी झुग्गियां थी जिन्होंने कृषि विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिन्हें सुचारु रुप से कार्रवाई करते हुए तोड़ा गया। पुलिस बल बल भी मौके पर मौजूद था। 

अधिकारियों का कहना है कि वह पहले जो विवाद झुग्गी में रहने वाले लोगों को नोटिस दे चुके हैं। जब नोटिस के बाद भी गुड़गांव कैनाल के साथ झुग्गियां नहीं हटाई तो पुलिस में प्रशासन के साथ मिलकर इन को हटा दिया है।

Nisha Bhardwaj