Faridabad News: कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूदकर वकील ने दी जान, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:52 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) :  हरियाणा के जिले फरीदाबाद के सेक्टर 12 कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूदकर एक वकील ने आत्महत्या कर ली। बता दें वकील ने कूदने से पहले अपने परिवार जनों को फोन कर बात की थी और फोन पर क्या बात हुई थी इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन वकील की चौथी मंजिल से गिरने के चलते काफी गंभीर चोटें आई जिसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई।

 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था मृतक

बता दें कि मृतक वकील मच्छगर गांव का रहने वाला था जो कि पिछले लंबे वर्षों से सेक्टर 12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था जिसकी पहचान लगभग 56 वर्षीय जेपी धनकड़ के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक वकील के साथी ने बताया कि कई वकीलों ने उन्हें खुद कूदते हुए देखा था अब यह नहीं कहा जा सकता की जेपी धनकड़ ने किन कारणों की वजह से कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या की। आनन फानन में अन्य साथियों वकीलों ने उन्हें पास की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में जहां पर उनकी मौत हो गई।

नेवी से रिटायर था मृतक वकीलः इंचार्ज 

इस मामले में थाना सेंट्रल के इंचार्ज ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल वकील जिसका नाम जेपी धनकड़ उम्र 55 साल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक वकील नेवी से रिटायर था और यहां कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। आगे की जांच जारी है। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static