Faridabad News: सीएम सैनी के रोड शो में कपड़े उतार सुरक्षा घेरे में घुसा व्यक्ति, लहराया काला झंडा

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 04:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में 2 बार चूक देखने को मिली है। पहले सीएम सैनी के वाहन की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया और फिर एक व्यक्ति ने उन्हें काला झंडा दिखाया।

दरअसल, आज डबुआ इलाके में सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के ही दौरान एक व्यक्ति सीएम के सुरक्षा घेरे में घुसा, उसने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर सीएम के वाहन से करीब 20 फीट की दूरी पर खड़े होकर काला झंडा दिखाया। चूंकि सीएम की सुरक्षा में कई जवान वहां पर तैनात थे, इसलिए उसी समय उसे हिरासत में ले लिया गया। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आप के जिला ज्वॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर हुई है। आरोपी की पत्नी फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से आप की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें व्यक्ति अपने कपड़े उतारता हुआ और फिर काला झंडा लहराता हुआ साफ नजर आ रहा है।

बता दें इससे पहले इसी रोड शो में नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static