बेडरूम में घुसा सांड, बेड पर चढ़कर मचाया तांडव, निकालने के लिए करने पड़े ये जतन

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:15 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : डबुआ के सी ब्लॉक में बुधवार सुबह एक घर में अचानक एक सांड और गाय घुसने से हड़कंप मच गया। गाय तो बरामदे में ही रुक गई, लेकिन सांड सीधे अंदर जाकर बेडरूम में घुस गया और बेड पर चढ़कर उत्पात मचाने लगा। इस दौरान घर के अंदर पूजा कर रही महिला डर के मारे अलमारी में छिप गई और फोन कर घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे की है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार साहू, जो चॉकलेट सप्लाई का काम करते हैं, उनके घर में यह घटना घटी। राकेश साहू की पत्नी सपना साहू घर के अंदर पूजा कर रही थीं, तभी अचानक सांड कमरे में घुस आया। घबराकर उन्होंने खुद को लकड़ी की अलमारी में बंद कर लिया और फोन कर अपने पति को सूचना दी।

सांड ने डेढ़ घंटे तक मचाया उत्पात

राकेश साहू ने बताया कि घटना के समय घर में छोटे बच्चे मौजूद नहीं थे, वे पास में ही अपनी बुआ के घर गए हुए थे। अगर बच्चे घर पर होते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, घर के पास ही उनकी माता परचून की दुकान चलाती हैं। घटना के वक्त घर का मुख्य दरवाजा थोड़ा खुला रह गया था, जिससे गाय और सांड अंदर आ गए। सांड ने घर के अंदर डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया। बेड, फर्नीचर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। पड़ोसियों ने मिलकर लाठी-डंडे, पानी फेंककर और पटाखे फोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सांड टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार, बाहर खड़ी गाय को जब बाहर भगाया गया तो उसे देखकर सांड कमरे से बाहर निकला और गली की ओर भाग गया।

राकेश साहू ने बताया कि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। गली में आवारा सांडों और गायों का झुंड अक्सर आपस में लड़ता रहता है, जिससे गलियों में खड़ी गाड़ियों और दुकानों को नुकसान होता है। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से की ये मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ लोग सुबह-शाम इन गायों का दूध निकालकर उन्हें यूं ही खुला छोड़ देते हैं, जिससे ये समस्या और बढ़ जाती है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि आवारा गायों और सांडों को पकड़कर गौशाला में भेजा जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static