Faridabad News: कार्य के शुभारंभ में रिबन काटने में नहीं मिली कैंची, विधायक मूलचंद ने हाथ से तोड़ दिया रिबन

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:53 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में फरीदाबाद जिला की विधानसभा बल्लभगढ़ में पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद ने ग्रीन बेल्ट में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले एक बड़े पानी के ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ किया। शुभारंभ के लिए लाल रंग का रिबन लगाया गया था, जिसको विधायक के द्वारा कैंची से काटा जाना था। लेकिन जब विधायक मूलचंद शर्मा को कैंची मिलती हुई नहीं दिखाई दी तो उन्होंने हाथ से ही रिबन को तोड़कर कार्य का शुभारंभ कर दिया। 

इसके बाद विधायक ने इस दौरान वार्ड नंबर 40 में कई अन्य कार्यों का भी नारियल फोड़कर कर शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में लगभग 3 करोड़ की लागत से नाले निर्माण के कार्य का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा विधायक ने 40 लाख की लागत से होने वाले ग्रीन बेल्ट में होने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी शुभारंभ किया।

पीने के पानी की सप्लाई के लिए लगाया ट्यूबवेलः MLA

इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि गर्मी में लोगों को पीने के पानी की सप्लाई के लिए इस बड़े पानी के ट्यूबवेल को लगाया जा रहा है। इसके साथ बल्लभगढ़ में दूसरे विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया गया है। नगर निगम चुनाव के दौरान जिन विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी उनको फिर से रफ्तार देने का काम किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static