खोरी गांव में तोड़फोड़ का विरोध, जमीन पर लेटी महिलाएं, स्थिति तनावपूर्ण

7/15/2021 10:56:07 AM

फरीदाबाद(अनिल राठी): खोरी गांव में हो रही तोड़फोड़ को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन का नया तरीका अपनाया है।   महिलाओं ने जमीन पर लेटकर तोड़फोड़ का विरोध किया। लोगों ने हाथों में मकान बचाओ के नारों से लिखी तख्तियां पकड़ भी पकड़ी थी। इस मौके गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।  


पब्लिक और पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ हैगौर रहे कि बुधवार को तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन ने मीडिया को खोरी गांव से बिल्कुल दूर रखा। मीडिया कर्मियों के साथ ही फोटोग्राफरों को भी तोड़फोड़ से दूर रखा गया था। एक होटल से दूरबीन के सहारे तोड़फोड़ देखने का इंतजाम किया गया था। कुछ समय तक तोड़फोड़ की कार्रवाई होने के बाद भारी बारिश के कारण इसे रोकते हुए पुलिसकर्मी वापस लौट आए थे।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha