फरीदाबाद पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी की जारी, शिव भक्तों से की यह अपील

7/1/2020 5:10:03 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): देश भर में फैल रही कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने कावड़ यात्रा करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वह इस साल कांवड़ यात्रा न करें । पुलिस ने कहा है कि इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है, लिहाजा लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और इस साल अपने स्तर पर कावड़ यात्रा रद्द करें। 

पुलिस ने कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने वाले ट्रांसपोर्टरों से भी बात की है और श्रद्धालुओं को ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध न कराने के लिए कहा है। इसके अलावा पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए कैंप लगाने वाले लोगों से भी कहा है कि वह इस साल ऐसे किसी कैंप का आयोजन ना करें जिसमें कावड़ यात्रियों के लिए ठहरने या खानपान की व्यवस्था हो ।

पुलिस के मुताबिक महामारी के इस दौर में संक्रमण रोकना सभी का कर्तव्य है और पुलिस ऐसे में एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। पुलिस ने साथ ही चेतावनी दी है इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Isha