बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर जर्नलिस्ट के बेटे को उतारा मौत के घाट, पांच टीमें गठित

7/19/2019 8:28:30 PM

फरीदाबाद (पूजा/सूरज): भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी संजय शर्मा के बेटे विनय कुमार (19 वर्ष) की पुरानी रंजिश के चलते सेक्टर-3 में टैगोर स्कूल के सामने पांच-छह बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। संजय शर्मा दैनिक जागरण अखबार में बतौर फोटो जर्नलिस्ट कार्यरत हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर भीकम कॉलोनी निवासी अनिकेत नागर, दीपक ठाकुर, हर्ष ठाकुर, शेखर नागर, सुंदर नागर और बूचा नागर के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी क्राइम अनिल कुमार और एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी के नेतृत्व में पांच टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

संजय शर्मा के अनुसार उनका बेटा विनय कुमार 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। करीब एक साल पहले किसी बात को लेकर विनय का भूदत्त कॉलोनी निवासी अनिकेत नागर से झगड़ा हो गया था। जिसका समझौता हो गया था। इसके बाद भी अनिकेत नागर व उसके साथी विनय से रंजिश रखे हुए थे। उन्होंने कई बार विनय को धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी बल्लभगढ़ थाने में की थी। पुलिस ने तब आरोपितों को थाने में बुलाकर डांटा था। उन्होंने माफी मांगकर आगे से ऐसा ना करने का आश्वासन दिया था। 

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे विनय स्कूटी लेकर निकले थे। सेक्टर- 3 में टैगोर स्कूल के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आरोपितों ने विनय को घेर लिया। उनके ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावरों ने विनय की पीठ, गर्दन व सिर पर छह वार किए और फरार हो गए। विनय लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी।

सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विनय को सर्वोदय अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से सोनीपत निवासी संजय यहां परिवार के साथ रहते हैं। विनय उनका इकलौता बेटा था। उनके परिवार में पत्नी व एक बेटी है।

Edited By

Naveen Dalal