अन्नदाता फिर दिखा परेशान, मंडी में व्यवस्थाओं का अभाव, सड़क पर किसान

4/1/2022 3:19:42 PM

सोनीपत(सन्नी मलिक): एक ओर जहां प्रशासन की ओर से मंडियों में पुख्ता इंतजामों को लेकर दावे किए जा रहे हैं। तो वहीं सोनीपत अनाज मंडी में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में किसानों के लिए जो व्यवस्था की जानी थी, वे नाममात्र है। सोनीपत के आसपास के क्षेत्र के जो किसान अपनी गेंहू की फ़सल को बेचने के लिए यहां पहुँचेगा उसके सामने सबसे पहले मंडी में गेहूं को उतारने के लिए जगह नही है, क्योंकि आज भी शेड के नीचे ट्रक खड़े है तो शेड के बाहर ना तो किसानों के लिए बैठने की जगह है और जहां किसानों ने अपना पीला सोना उतारना है वहां सड़को का निर्माण कार्य आज भी जारी है , तो साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल चौपट नज़र आ रही है। अनाज मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई भी सुरक्षा गार्ड व पुलिस की तैनाती की गई है।

अनाज मंडी में अपनी फसल बेचने आए किसान ने बताया कि या पर साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है शेड के नीचे अभी ट्रक खड़े हैं और जो सड़कों का निर्माण कार्य पहले कर देना चाहिए था वह आज भी जारी है। वही इस पूरे मामले में सोनीपत अनाज मंडी के सचिव जितेंद्र सैन ने बताया कि आज से हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद सोनीपत की अनाज मंडी में भी गेहूं की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है और अभी केवल पुराना गेहूं अनाज मंडी में आ रहा है अभी नए गेहूं को आने में समय लगेगा। वहीं उन्होंने अनाज मंडी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर बोलते हुए कहा कि आज शाम तक यह निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और शेड के नीचे जो ट्रक खड़े हैं, वो मंडी के ही है उनमें सरसो लोड की जानी है। साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Vivek Rai