आर्थिक तंगी के चलते किसान ने की आत्महत्या, नहर में तैरता मिला शव

7/28/2022 4:14:33 PM

अंबाला(अमन):  अंबाला के गांव भूड़ंगपुर के किसान भूपिंदर सिंह द्वारा आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। किसान भूपिंदर सिंह 25 जुलाई से लापता चल रहा था जिसका शव आज सुबह नरवाना ब्रांच नहर में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों की माने तो भूपिंदर सिंह की गेहूं की फसल खराब हो गई थी तब से ही वो परेशान था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि भूपिंदर सिंह 25 जुलाई को घर से लापता हो गया था वो अपने स्तर पर भूपिंदर की तलाश करते रहे लेकिन कोई पता न चला। आज सुबह उन्हे जनसुई हैड से गोताखोर का फ़ोन आया तो उन्होंने जाकर देखा तो शव भूपिंदर का ही था। सुरिन्दर ने बताया कि भूपिंदर की गेंहू की फसल खराब हो गई थी तब से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

 जब इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह भूपिंदर के भाई ने आकर सूचना दी थी कि उनका भाई लापता है और अभी उन्हें जनसुई हेड से काल आई है हमने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त करवा कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

 

Content Writer

Isha