कुंडली बॉर्डर पर फिर एक किसान ने की आत्महत्या, लंबे समय से था आंदोलन में शामिल

11/10/2021 12:23:44 PM

सोनीपत (पवन राठी) : तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मॉल के पास पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत सिंह नाम के किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

बताया जा रहा है कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला किसान आंदोलन में काफी लंबे समय से रह रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। 

हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन में गुरप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक साल में भिजवा दिया है और आगामी जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana