विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से किसान की मौत

1/17/2017 1:59:29 PM

सिरसा (कौशिक):जिला के गांव फग्गू में बाड़ की तार से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक गांव फग्गू निवासी जस्सा सिंह आज सुबह खेत में गया था। परिजनों ने बताया के खेतों के चारों ओर कंटीले तारों से बाड़ की हुई है। तारों के पास विद्युत पोल लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि तार का इंसुलेटर टूटा हुआ था, जिसके कारण बाड़ में करंट आ गया। जस्सा जब कंटीली तारों के पास पहुंचा तो उसे करंट लग गया। शोर सुनकर पास के खेतों के किसान मौके पर पहुंचे और फोन करके बिजली सप्लाई को बंद करवाया। जस्सा को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है।