किसान की करंट लगने से मौत, फसलों की सिंचाई करने गया था खेतों में

8/12/2020 1:39:11 PM

चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव झोझूकलां में फसलों की सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम दादरी सिविल अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई अमल में लाई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा झोझू कलां निवासी वजीर सोमवार सायं को खेतों में फसल की सिंचाई के लिए गया था। जब वह पानी चलाने के लिए मोटर में बिजली की तार जोड़ने लगा तो एक नंगी तार की चपेट में आ गया। इससे उसे जोरदार झटका लगा, जिस पर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। सुबह काफी देर तक जब वजीर घर नहीं लौटा तो परिजन खेत में पहुंचे, जहां वजीर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। परिजनों ने अचेत अव्यवस्था में उसे दादरी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने वजीर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही झोझू थाना पुलसि मौके पर पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान पर कार्रवाई की है।  

Edited By

Manisha rana