बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, घर में छाया मातम (VIDEO)

10/5/2018 10:19:34 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली। धान की फसल से बारिश का पानी निकालने के लिए लगाई गई मोटर के पास खुले में लटके तारों से करंट लगने की वजह से किसान की जान चली गई। वहीं किसान की मौत से उसके घर में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।



जानकारी के मुताबिक, रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में राजकुमार नाम का किसान अपने खेतों में गया हुआ था। खेत में बारिश का पानी निकालने के लिए मोटर लगी हुई थी, जिसमें खुली तार लटकी हुई थी, अचानक तार किसान को छू गई, जिसकी वजह से जोरदार झटका लगा। झटका इतना जबरदस्त लगा कि किसान दूर खेत में जा गिरा और किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।



मृतक के भाई सत्यपाल ने बताया कि घटना की सूचना पा कर वे खेत में गए तो वहां उनका भाई राजकुमार खेत में पड़ा मिला, उसे पीजीआई रोहतक ले जाया गया जहसं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Shivam