करंट लगने से किसान की मौत, खेतों की बाड़ में उतरा था करंट

9/23/2021 5:06:37 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में किसान की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई। बताया जा रहा है कि किसान ने अपने खेतों में बाड़ लगाई हुई थी और बरसात के चलते पूरी बाड़ में करंट दौड़ रहा था। जैसे ही किसान ने बाड़ को छुआ तो किसान उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पानीपत के सींख गांव का रहने वाला 54 साल का सत्यवान अपने खेतों में काम करने गया था। पूरा दिन बरसात के कारण जमीन में काफी नमी थी। आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए किसान सत्यवान ने अपने खेतों के चारों तरफ लोहे की बाड़ लगाई हुई थी, जिसमें कहीं से करंट दौड़ रहा था। जैसे ही किसान ने बाड़ को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Content Writer

Shivam