बोरवेल से मोटर निकालते समय हादसा, एक किसान की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:37 PM (IST)

तोशाम: खरकड़ी माखवान में खेत में बने बोरवेल से मोटर निकालते समय किसान को करंट लग गया। करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरकड़ी माखवान निवासी किसान राकेश (42) अपने खेत में बने बोरवेल से शनिवार सुबह मोटर निकाल रहा था। मोटर निकालते समय अचानक करंट लग गया। करंट लगने के बाद किसान बेहोश हो गया। बेहोशी की हालात में किसान को मौके पर मौजूद पिता अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।