करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग, सुपरसीडर मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत...2 साल पहले हुई थी शादी

11/2/2023 9:01:38 AM

जींद : जींद जिले के गांव लोहचब में खेत गेहूं की बिजाई करते समय सुपर सीडर मशीन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। बुधवार को करवाचौथ के अवसर पर जहां सुगागिनें अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखे हुए हैं, वहीं किसान की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था।

2 साल पहले ही हुई थी शादी 

जानकारी अनुसार सोमवीर (23) निवासी लोहचब बुधवार की सुबह ट्रैक्टर व सुपरसीडर मशीन लेकर खेत में गेहूं की बिजाई करने के लिए गया था। बिजाई दौरान वह ट्रैक्टर से उतर कर मशीन में गेहूं के बीज की जांच करने लगा। जब वह पुनः ट्रैक्टर पर चढ़ रहा था तो पैर फिसल गया तथा ट्रैक्टर से नीचे गिरते ही सुपर सीडर मशीन के नीचे आ गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई। आसपास के खेतों से किसानों ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों के प्रयास करने के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवीर की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। थाना सदर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव वारिसों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana